ऑनलाइन मोड में होंगी स्कूल परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश:
जिले के स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जाएंगी। यह निर्देश सरकारी और निजी सभी प्रकार के स्कूलों में लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं नियमानुसार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होने के कारण अभिभावक व छात्र परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ही देने की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्थानीय स्तर की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराने को कहा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 433 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, 1153 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 603 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 4803 पर आ गई है. वहीं, इस समय राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.37 फीसदी है.
सभी सबसे पहले लेटेस्ट अपडेट रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.
Telegram Group | Join Now |
Telegram Channel | Join & Follow |
Whatsapp Group | Join Now |