UK Board Exam 2022: उत्तराखंड 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, कब से शुरु एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल

352

Uttarakhand Board Exam Date 2022 : उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल तय हो गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। जिसके अनुसार उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2022 की लिखित परीक्षाएं 28 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 18 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी।

उत्तराखंड 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, कब से शुरु एग्जाम,

10वी के छात्रों को सुबह 7.30 बजे तक और 12th के छात्रों को 1.30 बजे तक अपने कक्ष में पहुंचना होगा। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इन पंद्रह मिनट में छात्र प्रश्नपत्र को पढ़ सकते हैं। दृष्टि दिव्यांग, मस्तिष्क स्तंभ से पीड़ित (स्पेस्टिक), शारारिक रूप से दिव्यांग और डिस्लेक्सिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा। उनके लिए दो घंटे का पेपर 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा।

UTTARAKHAND NEWS Latest News: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 3 फरवरी, 2022 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) के सभागार में सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में वर्ष 2022 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण हेतु परीक्षा समिति की बैठक हुई।