CBSE Term 2 Exam Date Sheet 2022 : कब जारी होगी सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट, जानें पूरी खबर
CBSE Term 2 Exam Date Sheet 2022: अपने देश की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चालू वर्ष 2021-22 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस की इस साल दो चरणों में Board परीक्षाओं के नवंबर-दिसंबर में पहले चरण Term 1 के शुरू के बाद अब दूसरे चरण Term 2 की Exams की तारीखों की घोषणा का इंतजार लाखों छात्र-छात्राओं को है।
ऐसे में विभिन्न Social Media प्लेटफॉर्म पर CBSE टर्म 2 Date sheet 2022 को लेकर फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें Exams का आयोजन 4 May 2022 से किए जाने की झूठा वादा किया जा रहा है। इस फर्जी Date sheet को लेकर CBSE बोर्ड ने मंगलवार, 1 Feb 2022 को फेक न्यूज अलर्ट जारी करते हुए Students को इस पर विश्वास न करने की अपील की है।
कब जारी होगी सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022
हालांकि, CBSE बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की Term 2 Exams के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गयी है। CBSE Board के द्वारा 10वीं और 12वीं की Board परीक्षाओं के समय सारिणी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का Updates जारी न किए जाने से ही CBSE से सम्बद्ध देश भर के Schools में पढ़ रहे लाखों छात्र-छात्राओं Date sheet को लेकर व्यग्रता बढ़ रही है। ये Students सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्मय से शिक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्री, CBSE आदि से Term 2 डेटशीट जारी किए जाने की गुहार लगा रहे हैं।
सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 का भी स्टूडेंट्स को है इंतजार
दूसरी तरफ, सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड़ी कक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) द्वारा आयोजित Term 1 परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा का इंतजार छात्र-छात्राएं कर रहे हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक द्वारा CBSE Term 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा Jan 2022 माह के अंत तक जारी किए जाने की सूचना दी गई थी। हालांकि, अभी तक रिजल्ट के लेकर अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं किया गया है। इस कारण से भी लाखों छात्र-छात्राओं में चिंता बढ़ रही है।
सभी लेटेस्ट अपडेटेड रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.
Telegram Group | Join Now |
Telegram Channel | Join & Follow |
Whatsapp Group | Join Now |