RRB Group D Exam Physics And Chemistry Practice Set : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए हैं अब वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।
रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक और रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।
RRB Group D Exam 2022 Physics & Chemistry Practice Set
प्रश्न.1- निम्न में सार्वत्रिक विलायक है
- जल
- नेफ्था
- ईथर
- ऐल्कोहॉल
उत्तर : 1
प्रश्न.2- दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे ?
- 2
- 3
- 4
- अनन्त
उत्तर : 2
प्रश्न.3- ड्यूटीरियम में होता है
- एक न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
- दो न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
- एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
- दो न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
उत्तर : 3
प्रश्न.4- ऑक्सीकरण में
- इलेक्ट्रॉन ग्रहण किए जाते हैं
- प्रोटॉन मुक्त किए जाते हैं
- प्रोटॉन ग्रहण किए जाते हैं
- इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
उत्तर : 4
प्रश्न.5- इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेण्ट के लिए विशेष रूप से प्रयोग होने वाली धातु का नाम क्या है ?
- कॉपर
- टंगस्टन
- निकिल
- क्रोमियम
उत्तर : 2
प्रश्न.6- आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
- मोसले ने
- न्यूलैण्ड ने
- मेण्डलीफ ने
- मेण्डल ने
उत्तर : 3
प्रश्न.7- सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है
- क्लोरीन
- ब्रोमीन
- आयोडीन
- फ्लुओरीन
उत्तर : 4
प्रश्न.8- 15 kg द्रव्यमान का पिण्ड 5 ms⁻² की गति से गतिमान है , तो उस पर कार्यान्वित बल . . . . . . . . . होगा ।
- 75J
- 75 N
- -75N
- –75J
उत्तर : 2
प्रश्न.9- आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
- परमाणु क्रमांक
- परमाणु द्रव्यमान
- परमाणु घनत्व
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 1
प्रश्न.10- मेण्डलीफ के अनुसार तत्वों के गुण निम्न में से किसके आवर्ती फलन होते हैं ?
- परमाणु भार के
- परमाणु घनत्व के
- परमाणु क्रमांक के
- इन सभी के
उत्तर : 3
प्रश्न.11- एक विद्युत बल्ब 200 वोल्ट के स्रोत से जलाने पर 1 ऐम्पियर की धारा लेता है । विद्युत बल्ब की शक्ति है
- 100 वाट
- 400 वाट
- 50 वाट
- 200 वाट
उत्तर : 4
प्रश्न.12- हेमेटाइट” किस धातु का अयस्क है ?
- ऐलुमिनियम
- लोहा
- सोना
- बॉक्साइट
उत्तर : 2
प्रश्न.13- निम्न में से कौन ऐलुमिनियम की मिश्रधातु है ?
- मैग्नेलियम
- काँसा
- जर्मन सिल्वर
- पीतल
उत्तर : 1
प्रश्न.14- यदि एक पिण्ड को जमीन से एक निश्चित ऊँचाई से गिराया जाए , तो जब यह जमीन से आधी ऊंचाई पर होगा , तो इसमें
- केवल स्थैतिक ऊर्जा होगी
- केवल गतिज ऊर्जा होगी
- उपर्युक्त दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 3
प्रश्न.15- “जर्मन सिल्वर” किसका मिश्रण होता है ?
- जस्ता एवं तौबा
- ताँबा , जस्ता एवं निकिल
- ताँबा , जस्ता एवं ऐलुमिनियम
- पीतल , ताँबा एवं निकिल
उत्तर : 2
प्रश्न.16– “पीतल” किसका मिश्रण होता है ?
- ताँबा + निकिल
- ताँबा + जस्ता
- ताँबा + ऐलुमिनियम
- ताँबा + स्ट्रांशियम
उत्तर : 2
प्रश्न.17- ऐलुमिनियम का निम्न में से किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता है ?
- बॉक्साइट
- कोरण्डम
- फेल्सपॉर
- ये सभी
उत्तर : 4
प्रश्न.18- “पिच ब्लैण्ड” निम्न में से किस धातु का अयस्क है ।
- कोरण्डम
- यूरेनियम
- क्रोमियम
- मिलेराइट
उत्तर : 2
प्रश्न.19- एक विलयन में हाइड्रोजन आयन ( H⁺ ) सान्द्रण 1×10⁻⁷ मोल / लीटर है । विलयन का pH मान होगा
- 7
- 0
- 6
- 8
उत्तर : 1
प्रश्न.20- किसी विलयन का pH मान 4 है । इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन [ H⁺ ] की सान्द्रता है
- 1×10⁻⁸ मोल / लीटर
- 1×10⁻¹⁴ मोल / लीटर
- 1×10⁻⁷ मोल / लीटर
- 1×10⁻⁴ मोल / लीटर
उत्तर : 4
प्रश्न.21- विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है ?
- न्यूटन / मीटर
- किलोवाट घण्टा
- ऐम्पियर / मीटर
- जूल
उत्तर : 2
प्रश्न.22- जल में अस्थायी कठोरता का प्रमुख कारण क्या है ?
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट्स
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
- उपरोक्त सभी
उत्तर : 3
प्रश्न.23- जल की स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण है
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट्स
- उपरोक्त दोनों
- कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
उत्तर : 3
प्रश्न.24- साधारण काँच ( glass ) निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
- कैल्सियम सिलिकेट
- सोडियम सिलिकेट
- सिलिका
- उपरोक्त सभी का
उत्तर : 4
प्रश्न.25- दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को
- दूर की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
- निकट की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है।
- वस्तुएं तिरछी दिखायी देती है।
- वस्तुएं उल्टी दिखायी देती है।
उत्तर : 2
प्रश्न.26- वायुयान की ट्यूबों में कौन – सी गैस भरी रहती है ?
- नियॉन
- हीलियम
- रेडॉन
- ऑर्गन
उत्तर : ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।