मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 तारीख को इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं जिसमे मुख्यमंत्री पहले चरण में करीब 10 छात्र-छात्राओं को यह टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसको लेकर दस हजार करोड़ का पहला जो टेनओवर है उत्तर प्रदेश सरकार ने से संबंधित कंपनियों को जारी कर दिया है जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं ये कंपनियां उत्तर प्रदेश सरकार को एक करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराएगी।
Latest Hindi Update : 200 विद्यार्थी टेबलेट लेने जाएंगे लखनऊ हर जिले की लिस्ट जारी होना स्टार्ट हो चुकी है जौनपुर भदोही बनारस मिर्जापुर सीतापुर कोई भी जिला हो सभी जिले में जितने भी छात्रों है उनको 25 तारीख को टैबलेट मिलना है उन सभी की लिस्ट जारी होना स्टार्ट हो गयी है
DG शक्ति पोर्टल द्वारा जारी होगी छात्रों की सूची
हालांकि इसमें पहेली जो संख्या है वो 1 लाख है जो पहला चरण लखनऊ से शुरू हो रहा है उसमें एक लाख छात्र छात्रों को दिए जाएंगे जिसमें बी ए, एम ए, एम टेक, बी टेक साथ ही साथ टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े आईटीआई से जुड़े छात्र और छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह तोहफा मिलने जा रहा है निश्चित है कि राजधानी लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शामिल होंगे उत्तर प्रदेश सरकार के जादातर मंत्री साथ ही साथ कई जो सांसद विधायक वो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे जिसको पुरे प्रदेश भर में चलाया जाना है लकिन शुभारम्भ राजधानी लखनऊ से 25 तरीक को ( C.M Yogi Adityanath ) करेंगे।
बता दे कि जिन छात्रों ने यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन किया है | ऐसे छात्रों के लिए अच्छी खबर है, यूपी फ्री लैपटॉप योजना की पहली सूची (UP Free Laptop 1st List) जल्दी ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी |
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर से योगी सरकार प्रदेश के युवाओं और छात्रों को मुफ्त मोबाइल टैबलेट बांटने की योजना शुरू करने जा रही है।
क्या है उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना की योग्यता
UP Free Laptop Yojana योजना की योग्यता इस प्रकार से है
UP Free Laptop 1st List Pdf डाउनलोड करे और सूची में अपना नाम देखें कॉलेज वाइज लिस्ट जारी
Official Website- http://upcmo.up.nic.in/
Direct Download Up Free Laptop Yojana 2021 List PDF – Check Here
यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट 2021 पीडीऍफ़- यहाँ से डाउनलोड करे
इन्हें भी देखे :
- Free Laptop Yojana 2021 List PDF Download
- UP Board 12th Class मॉडल पेपर कक्षा 12 के हिंदी मॉडल पेपर
- UP Free Laptop offline form list जारी नई लिस्ट में आपना नाम देखें
Check List Registration Laptop |
|
||||||||||||||||
Join Telegram Fast laptop Update |
|||||||||||||||||
Official Website |