CTET Final Admit Card 2021 पेपर दोनों स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का होगा एलान

548

CTET 2021: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) सुचारू और सही तरीके से हो, इसके लिए सीबीएसई पूरी तैयारी में जुट गया है। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय से हर कंप्यूटर पर डाउनलोड हो सके, इसके लिए इंजीनियरों की टीम बनायी गयी है। यह टीम परीक्षा के समय सर्वर के पास रहेगी। परीक्षा शुरू होने के पहले सर्वर की जांच होगी। इसको लेकर रविवार को ट्रायल भी किया गया है। ट्रायल के दौरान उन परीक्षा केंद्रों को अधिक फोकस किया गया, जहां पर सर्वर कमजोर होने से प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हुई। सीबीएसई सूत्रों की मानें तो हर केंद्र पर नजर रखी जायेगी।

सीटेट परीक्षा स्थगित करने की क्या है वज​ह

CTET 2021 exam 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक देश भर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होनी है। सीटीईटी 2021 परीक्षा के स्थगित होने पर नोटिस में लिखा है, “M/s TCS Ltd ने बताया है कि 16 दिसंबर 2021 को पहली पाली में पेपर का आयोजन देश भर में सफलतापूर्वक किया गया, जबकि दूसरी पाली (पेपर 2) का आयोजन टेक्निकल दिक्कतों की वजह से पूरी नहीं किया जा सका। मैसर्स टीसीएस लिमिटेड यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए”।

CTET Final Admit Card 2021, CTET Hindi News
CTET Final Admit Card 2021, CTET Hindi News

20 दिसंबर के बाद से निर्धारित समय पर होंगी परीक्षाएं

ज्ञात हो कि सीटीईटी 16 दिसंबर से शुरू हुआ। लेकिन, परीक्षा के पहले ही दिन प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हुई। पेपर-1 का प्रश्न पत्र तो जैसे-तैसे डाउनलोड करके ले लिया गया। लेकिन पेपर-2 की परीक्षा नहीं ली जा सकी। बाद में अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद सीबीएसई को 16 दिसंबर के पेपर-2 को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 17 दिसंबर के दोनों पेपर को भी स्थगित कर दिया गया। इसके बाद अब सोमवार को परीक्षा ली जानी है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।

Also Read : UP Scholarship Status Check 2021-22 : आपने खाते में Payment स्टेटस चेक करे

CTET परीक्षा स्थगित, यह है असली वजह

सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हुई, इस दौरान पहला पेपर सही से आयोजित हो गया लेकिन दूसरे शिफ्ट वाले पेपर में तकनीकी खामियां आने की वजह से पेपर स्थगित करना पड़ा, यही नहीं 17 दिसंबर यानी आज होने वाले दोनों पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं।

  • सीटेट परीक्षाएं हुई स्थगित, जल्द आएंगी नई तारीख
  • कल शाम और आज की दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं हुई कैंसिल
  • टेक्निकल कारणों की वजह से की गई परीक्षाएं स्थगित

13 जनवरी के बाद होगी स्थगित परीक्षा

बोर्ड सूत्रों की मानें तो जिन तीन पेपर की परीक्षा को स्थगित किया गया है, उनकी परीक्षा 13 जनवरी के बाद होने की संभावना है। चूंकि 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक हर दिन परीक्षा ली जायेगी। बोर्ड द्वारा पूरा शिड्यूल तैयार है। ऐसे में तीन पालियों की परीक्षा इस बीच नहीं ली जा सकेगी। बोर्ड की मानें तो सारी परीक्षा लेने के बाद ही स्थगित विषयों की परीक्षा ली जायेगी।

ये भी जाने-


Next Post: UP Scholarship Status Check UP Scholarship Status 2021-22 Payment स्टेटस चेक करे