AKTU छात्रों के Online Exam को लेकर आजकी बड़ी अपडेट : परीक्षाएं ऑनलाइन कराने को एकजुट हुए छात्र

293

परीक्षाएं ऑनलाइन कराने को एकजुट हुए छात्र

विश्वविद्यालयों में दिसंबर मध्य में सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही है वहीं कोरोना वायरस के मैं वेरिएंट ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग उठाई है कुछ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसके लिए सोशल साइट पर व्यापक अभियान भी चला रखा है तो कुछ जगह पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर उसकी मांग की गई है.




लविवि, एकेटीयू बीबीएयू के सोशल साइट पर उठा रहे मांग|

लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं यहां के छात्रों ने राजभवन से लेकर कुलपति तक को ज्ञापन भेजकर परीक्षाएं ऑनलाइन कराने व जनवरी में आयोजित कराने की मांग की है बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू ) की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. यहां एमए मास कॉम के छात्रों ने परीक्षाएं नियंत्रक को पत्र भेजकर ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है




AKTU Online Exam News
AKTU Online Exam News




छात्रों ने कहा है कि उन्होंने हेड से इसकी मांग की थी , लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया है इसी क्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 दिसंबर से प्रस्तावित हैं. यहां के छात्रों ने ट्विटर पर ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है छात्रों का कहना है कि अभी फोर्स भी पूरा नहीं हुआ है और ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से विद्यार्थी काफी चिंतित हैं. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि जब कक्षाएं ऑनलाइन दोनों मोड में हुई हैं तो परीक्षाओं के लिए विकल्प दिया जाए| इतनी इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के 16 दिसंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को देखते हुए छात्र ‘ 16 को लखनऊ चलो ‘ का भी अभियान चला रहे हैं.|


ये भी पढ़े-



Next Post: UP Board 10th Time Table 2022 PDF UP Board Class 10 Exam Date Sheet जारी