जनवरी में इस तारीख को हो सकती है UP TET की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद नया इंतजाम

273

जनवरी में इस तारीख को हो सकती है UP TET की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद नया इंतजाम

पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई UP TET परीक्षा को लेकर लाखों अभ्यार्थी अब इसके नए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद में बैठे हुए हैं इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने UP TET परीक्षा दोबारा करने को लेकर एक प्रस्ताव शासन के पास भेजा है



यूपीटेट का एग्जाम कब होगा ? (UP TET Exam Date)

परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से 25 से 20 से 25 जनवरी के बीच किस तारीख को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. 20 से 25 जनवरी के बीच 23 जनवरी को रविवार पड़ रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संभवत परीक्षा 23 जनवरी को हो जाए.
इसके अलावा 28 नवंबर को हुई परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का दोबारा परीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया है. पिछली बार पेपर लीक होने के बाद भी प्रशासन काफी सतर्क है और इस सिकयोर्ड प्रिंटिंग प्रेस के चयन की बात कही जा रही है, जहां पूरे सुरक्षा मानको के साथ प्रश्न पत्र छपवाए जाएंगे.



हर परीक्षार्थी के लिए एक अलग लिफाफा बनाने की तैयारी है. हर लिफाफे में प्रश्न पत्र, कॉपी और ओएमआर शीट रखी होगी. ओएमआर शीट की  कोडिंग अभ्यर्थी के आधार नंबर से लिंक करने की भी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़े-

Next Post: UP Board 10th Time Table 2022 PDF UP Board Class 10 Exam Date Sheet जारी