10 November 2021 Current Affairs in Hindi SarkariUpdate.Info

227

10 November 2021 Current Affairs in Hindi- SarkariUpdate.Info

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 10 November 2021 Current affairs 10 November 2021 Current Affairs in Hindi, today current affairs, जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं । Current affairs in hindi pdf 2021,current affairs in hindi 2021,current affairs in hindi objective question answer,current affairs in hindi quiz,current affairs in hindi meaning,current affairs in hindi for upsc,current affairs in hindi .

10 November 2021 Current Affairs in Hindi


भारत के किस शहर को हाल ही में यूनेस्‍को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?

  • पुणे
  • बंगलौर
  • पटना
  • श्रीनगर
उत्तर: श्रीनगर – यूनेस्‍को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत शामिल किया गया है. इस सूची में 49 शहर शामिल हैं. इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं. श्रीनगर की सांस्‍कृतिक विविधता को भी एक नई पहचान मिली है.

निम्न में से किस राज्य में साइबर सुरक्षा और हैकिंग रोकने के लिए 12 नवंबर को cOcOn 2021 सम्मलेन का आयोजन करने की घोषणा की गयी है?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल
  • दिल्ली
उत्तर: केरल – भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, बिपिन रावत ने केरल में साइबर सुरक्षा और हैकिंग रोकने के लिए 12 नवंबर को cOcOn 2021 सम्मलेन का आयोजन करने की घोषणा की है. यह cOcOn एक 13 साल पुराना प्लेटफॉर्म है. जिसका उद्देश्य गोपनीयता, सूचना सुरक्षा और डाटा सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने, प्रदर्शित करने, समझने और जागरूकता फैलाना है.

इनमे से किस मंत्रालय के द्वारा जारी नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में गुजरात पहले स्थान पर रहा है?

  • वाणिज्य मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
उत्तर: वाणिज्य मंत्रालय – वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी नेशनल लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2021 में गुजरात पहले स्थान पर रहा है. यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है. इस सूचकांक का उद्देश्य राज्यों में लॉजिस्टिक संबंधी प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “श्रमिक मित्र योजना” शुरू की है?

  • केरल सरकार
  • चेन्नई सरकार
  • लद्दाख सरकार
  • दिल्ली सरकार
उत्तर: दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने हाल ही में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए “श्रमिक मित्र योजना” शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को समय पर फायदा पहुंचाना है. इस योजना के तहत 700 से 800 श्रमिक मित्रों को तैयार किया जाएगा.

संकल्प गुप्ता हाल ही में देश के सबसे तेज कौन से वे ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?

  • 61वें
  • 71वें
  • 81वें
  • 51वें
उत्तर: 71वें – भारत के संकल्प गुप्ता ने सर्बिया के अरांदजेलोवाक में जीएम आस्क थ्री राउंड रोबिन प्रतियोगिता में 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर तीसरा ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया है जबकि इसके साथ ही वे हाल ही में भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. संकल्प गुप्ता ने लगातार तीन टूर्नामेंट में खेलते हुए केवल 24 दिन के अंदर तीन ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किये है.



डेली करंट अफेयर्स के लिए Join Telegram Channel

CLICK HERE

Join Telegram Channel

CLICK HERE



10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • डाक दिवस
  • विज्ञान दिवस
  • हिंदी दिवस
  • परिवहन दिवस
उत्तर: परिवहन दिवस – 10 नवम्बर को पूरे भारत में परिवहन दिवस मनाया जाता है. मनाया जाता है. इस दिवस पर लोगों को यातायात के नियमों तथा दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूक किया जाता है. साथ ही परिवहन के साधनों में हो रहे दिन प्रतिदिन के सुधार तथा विस्तार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है.

हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह किसकी प्रजाति है?

  • बंदर
  • पक्षी
  • जलजीव
  • मुर्गा
उत्तर: पक्षी – हाल ही में खोजी गयी इन्टी टैनेजर जो की थ्रुपिडे के बड़े परिवार से संबंधित है वह पक्षी की प्रजाति है. इस थ्रुपिडे परिवार में 370 से अधिक गीत पक्षी प्रजातियां शामिल हैं। यह पक्षी लगभग पूरी तरह से अमेरिकी उष्णकटिबंधीय क्षेत्र तक ही सीमित हैं.

पूरे भारत के वैज्ञानिक संस्थानों के कितने वैज्ञानिकों को स्वर्णजयंती फेलोशिप प्रदान की गयी है?

  • 5 वैज्ञानिकों
  • 12 वैज्ञानिकों
  • 17 वैज्ञानिकों
  • 25 वैज्ञानिकों
उत्तर: 17 वैज्ञानिकों – पूरे भारत के वैज्ञानिक संस्थानों के 17 वैज्ञानिकों को उनके नवोन्मेषी अनुसंधान संबंधी विचारों और विभिन्न विषयों में अनुसंधान एवं विकास को प्रभावी बनाने के लिए स्वर्णजयंती फेलोशिप प्रदान की गयी है. इन वैज्ञानिकों को अनुसंधान योजना में अनुमोदित व्यय के संदर्भ में स्वतंत्रता व लचीलेपन के साथ स्वतंत्र रूप से अनुसंधान कार्य जारी रखने की अनुमति होगी.


9 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

8 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

7 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

6 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

5 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

4 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

3 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

2 Nov Current Affairs in Hindi

CLICK HERE

Join Telegram Channel

CLICK HERE