Post Name: RTPS online Bihar , rtps , Rtps online, Jati online, Rtps Apply online, Caste Certificate Bihar, Bihar Rtps, आरटीपीएस बिहार, rtps online Bihar ,service plus bihar.
अगर आप बिहार में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र,आवास प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो ऐसा आप आरटीपीएस आधिकारिक वेबसाइट http://210.212.23.51/rtps/Home.aspx (New Link http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ ) जो Service plus Bihar https://serviceonline.bihar.gov.in/ के तहत दी जाती है के माध्यम से कर सकते हैं ।
आरटीपीएस बिहार पोर्टल की आवश्यकता क्यों पड़ी।
जैसा की आप सभी को पता है बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना जरूरी है । वैसे यह सभी दस्तावेज ऐसे दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी सरकारी नौकरी 2021 के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजना के लिए ।
आय ,जाति, निवास बनाने के लिए पहले बिहार में क्या ऑप्शन मौजूद थे ?
पहले बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने ,आय प्रमाण पत्र बनाने या निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए एकमात्र साधन था वह अपने ब्लॉक से ऑफलाइन आवेदन ,चुकी इन सभी दस्तावेज की जरूरत लगभग सभी लोगों को परती हैं तो यह सभी दस्तावेज बनाने के लिए ब्लॉक में बहुत ज्यादा भीड़ होते थे और यह प्रक्रिया भी काफी पेचीदा और काफी लंबी थी ।
इन सभी समस्याओं को दूर करने और नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई ।
आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ।
जैसा की आप सभी को पता है यह सभी दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों के द्वारा मांग भी किए जाते हैं । तो ऐसे में आपके पास आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज नहीं हैं तो आप आरटीपीएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट service plus bihar पर जाकर आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी दस्तावेज को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Bihar RTPS Service Plus Apply Online Status
🔥 SCHEME NAME | RTPS BIHAR, Service Plus Bihar |
🔥 LAUNCHED BY | BIHAR GOVT |
🔥 STATE | BIHAR |
🔥 OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
🔥Join Telegram Channel | CLICK HERE |
आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य । Bihar RTPS Online Portal , Service Plus Bihar
- ➡️ सरकार का मकसद आरटीपीएस बिहार पोर्टल/ RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे आम नागरिकों को राहत देना है ।
- ➡️ आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसकी मांग लगभग सभी दफ्तरों में की जाती है साथ ही आय प्रमाण को समय-समय पर अपडेट करना होता है क्योंकि आपका आय निश्चित नहीं होता है यह काम भी आप Bihar RTPS online portal माध्यम से कर सकते हैं ।
- ➡️ सरकार यह नहीं चाहती कि बिहार के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटते रहे और अपना काफी ज्यादा समय इसके ऊपर व्यर्थ करें ।
- ➡️ RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य आप के समय को बचाना है और आपको ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है।
- ➡️ RTPS Bihar Portal के माध्यम से आप बिना कार्यालय में जाए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- ➡️ अगर आप Bihar RTPS Portal के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसका डॉक्यूमेंट आपको संबंधित कार्यालय में नहीं जमा करना होगा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके भी आप का प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा ।
- ➡️ और भी बहुत सारी सुविधाएं और लाभ आपको Bihar RTPS Portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है ।
बिहार आरटीपीएस क्या है ? / What is Bihar RTPS
बिहार आरटीपीएस बिहार के नागरिकों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक है । बिहार में विशेष रूप से ओबीसी और एससी एसटी कैटेगरी को इन प्रमाणपत्रों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है ।
आमतौर पर बात की जाए तो निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र केंद्र सरकार की योजनाओं और छात्रवृत्ति के पैसे लेने के लिए या सरकारी योजनाओं के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज माने जाते हैं ।
Bihar RTPS Service Plus Online repository में सभी संलग्नक/ दस्तावेज का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं ।
Bihar RTPS Service List , Service Plus Bihar |
अगर आप बिहार के नागरिक हैं तो Bihar RTPS Portal से आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं ।
नोट :- ऊपर लिखित प्रमाण पत्रों के लिए आप आवेदन Bihar RTPS Portal की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं । |
जाति प्रमाण पत्र क्या है ?
भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के सभी जातियों को दी जाती हैं जिनमें हैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग। राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं अपना जाति प्रमाण पत्र बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
बिहार आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी रखनी होगी जिसकी जानकारी हम नीचे आपको देंगे ।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
|
आय प्रमाण पत्र क्या है ?
राज्य सरकार के द्वारा राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र जारी की जाती है आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति का सभी स्रोतों से 1 वर्ष में होने वाला आए को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होते हैं ।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है , Bihar RTPS Portal पर आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है ।
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
अगर आप बिहार में आय प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए ।
|
निवास प्रमाण पत्र क्या होता है ?
निवास प्रमाण पत्र किसी राज्य में रहने वाले नागरिकों के निवास का प्रमाण पत्र होता है जिससे यह व्यतीत होता है कि व्यक्ति राज्य में किस गांव किस जिले या किस शहर में निवास करता है । बिहार में पानी या बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । साथ ही सरकारी योजना या किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देने वक्त भी आपसे निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ।
बिहार में RTPS Bihar Portal पर आपको निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है ।
निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
|
RTPS Bihar online Jati ,Niwas ,Aay Praman Patra application process ?
बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में Online rtps Bihar वेबसाइट service plus bihar से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन कर दी गई है और अब यह प्रक्रिया serviceonline.bihar.gov.in के पोर्टल पर शुरू कर दी गई ।
तो चलिए जान लेते हैं इस नए पोर्टल service plus serviceonline.bihar.gov.in पर किस प्रकार से बिहार के लिए आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की जा सकती है ।
Serviceonline.Bihar.Gov.In Aay, Jati, Niwas Praman Patra Online Application Process Step By Step Service Plus Bihar
- ➡️ सबसे पहले आपको लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं service plus bihar serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जानी होगी ।
- ➡️ serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट service plus bihar पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ service plus bihar होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड आपको आरटीपीएस सेवाएं , का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ यहां पर आप आरटीपीएस सेवाएं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने विभाग द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं दिख जाएंगे , जैसा नीचे देख सकते । 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको निम्नलिखित सेवाएं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है , सेवा में कुछ इस प्रकार से हैं
- 1. आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 2. जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 3. आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 5. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 6. अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन
-
- ➡️ इनमें से जिन भी सेवा का आप लाभ लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे , जैसे कि आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन ।
- ➡️ आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गमन पर क्लिक करते ही आपके सामने कौन से लेवल का प्रमाण पत्र बनाना है इसका ऑप्शन खुल कर आ जाएगा , जैसे की राजस्व अधिकारी स्तर पर , अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर
- ➡️ जिस भी अस्तर के लिए आप आवासीय प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर ↗️
- ➡️ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇
- ➡️ इस फोन में आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करेंगे और अपने आवेदन को प्रोसीड कर अंतिम रूप देंगे ।
- ➡️ आवेदन हो जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप दर्ज कर रख लेंगे, इसी नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें ?
serviceonline.bihar.gov.in application status service plus bihar चेक करने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर होनी चाहिए यदि एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मौजूद है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपना RTPS Bihar Application Status Check कर सकते हैं ।
RTPS Bihar Application Status Check Process On Service Plus Bihar Portal
- ➡️ सबसे पहले आपको serviceonline.bihar.gov.in के अधिकारी वेबसाइट पर जानी होगी ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा ।
- ➡️ होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर ने नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ आवेदन की स्थिति देखें ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जिसमें आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है उसका चयन करना होगा और उसके डिटेल्स को दर्ज कर दिए गए कैप्ट्चा को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rtps application status की जानकारी खुलकर कर आ जाएगी ।
Bihar RTPS Application Status SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं ।
- ➡️ जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वह अपने मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- ➡️ एसएमएस के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको एक SMS करना होगा ।
- ➡️ RTPS SEND TO 56060