Short Information: भारतीय सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक मानी जाती है। इसमें युवाओं को शामिल होने का मौका देने के लिए समय समय पर भर्तियां आयोजित की जाती हैं।
भारतीय सेना दुनिया की कुछ सबसे बड़ी सेनाओं में से एक मानी जाती है और इसके बहादुरी तथा पराक्रम के किस्से पूरी दुनिया मे चर्चित हैं। भारतीय सेना की इसी बहादुरी और पराक्रम को देखते हुए हर साल लाखों युवा इसमें भर्ती होने की कोशिश करते हैं। सेना में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास NDA जैसी परीक्षाओं को पास करके अफसर बनने का या सेना की अन्य बहालियों में सफल होकर इसमें शामिल होने का अवसर होता है। हालांकि, सेना में भर्ती के लिए NDA और CDS जैसी कुछ परीक्षाओं को छोड़कर अन्य भर्तियों के लिए कोई नियत समय नहीं हैं। ये भर्तियां समय समय पर निकलती रहती हैं। वहीं अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप
Telegram Channel Join करे|
सेना में शामिल होने के लिए इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं आप
सेना में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी CDS, NDA, और TES जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं। इन परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में अफसर के पद पर नियुक्त किया जाता है। गौरतलब है कि कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और इसके जरिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं, नेशनल डिफेंस एकेडेमी (NDA) प्रवेश परीक्षा भी साल में दो बार आयोजित की जाती है और इसमें बारहवीं पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी बारहवीं के बाद या इंजीनियरिंग करने के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के जरिए भी सेना में अफसर बन सकते हैं।
अन्य पदों पर होने वाली भर्ती :
भारतीय सेना विभिन्न विभागों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल सहित सिपाही पद पर अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए पूरे भारत में रैली भर्ती आयोजित करती है। हालांकि, इन रैली भर्तियों का कोई नियत समय नहीं होता है। ये भर्तियां जरूरत के हिसाब से देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती हैं। इन भर्तियों से संबंधित जानकारी सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर अपडेट की जाती है। अभ्यर्थी इसे वहीं से देख सकते हैं।